*पुलिस सहायता संगठन पी एस एस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राम बहादुर जी ने, *उमाशंकर दीक्षित पुरुष चिकित्सालय,,अस्पताल जिला,उन्नाव,वार्ड नंबर /2/ बेड नंबर /9/पेशेंट मानवी मेरी बेटी है उसे लेकर इधर-उधर काफी मटका लेकिन वह ठीक नहीं हो पाई क्योंकि,उसके पेट मैं फोड़े का ऑपरेशन होनाथा, तभी ऐश्वर्या रूप डॉक्टर संजय वर्मा जी यूनिट /42/ जो की सर्जन है उन्होंने मेरी बेटी का ऑपरेशन 3/9/2025/एवं,इलाज बहुत ही अच्छा एवं कुशलता पूर्व किया एवं हमारी बेटी मानवी की जान बच बचपाई है ऐसे सच्चे ईमानदार डॉक्टर साहब है के हम उनके बहुत-बहुत आभारी हैं जिन्होंने निशुल्क, एवं,बहुत ही अच्छा ट्रीटमेंट किया हैं /13/ 9/2025/केवल 10 दिन में मेरी बेटी मानवी पूरी तरह स्वस्थ हो गई है, हमा और हमारा पूरा परिवार डॉक्टर संजय वर्मा साहब के,बहुत-बहुत आभारी रहेंगे एवं,वार्ड नंबर 2 के समस्त स्टाफ नर्स वहां के सिक्योरिटी इंचार्ज एवं सफाई कर्मी,सभी लोग बहुत ही अच्छे कुशल व्यवहारीक,हे मरीज से बहुत ही प्रेम से वार्ता करते हैं जो की बहुत ही अच्छे संकेत हैं, हम समस्त स्टाफ के,आभारी हैं एवं राज्य सरकार के स्वास्थ्य मंत्री श्री बृजेश पाठक जी को बहुत-बहुत धन्यवाद देते हैं जिन्होंने हॉस्पिटल स्वास्थ्य केंद्र,की समस्त कमान संभालते हुए अच्छे संगत व्यवहार संस्थापित किया है, पहले से बहुत ही बदलाव, है एवं,माननीय मुख्यमंत्री जी उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ श्री योगी आदित्यनाथ जी को भी धन्यवाद जिन्होंने स्वास्थ्य में इतनी अच्छी सुविधा लागू की हम उनके बहुत ही आभारी है उत्तर प्रदेश की जनता सदैव आपके साथ है और रहेगी सत्यमेव जयते जय हिंद जय भारत जय भारत माता*
https://www.facebook.com/share/v/1Mnita8kD7/
https://www.facebook.com/share/p/1A84Z2s8rL/
More Stories
आओ पेड़ लगाए धरती पर हरियाली लाइन हम सब भारतवासी मिलकर अपना अपना फर्ज निभाना आओ हम सब पेड़ लगाए
जिला, उन्नाव, से, एक, संदेश
*पुलिस सहायता संगठन पी एस एस जो रहे सच्चाई के साथ 🚨,🚓,,🚔,,आज दिनांक 21 मार्च को डी नेशनल हेल्पिंग हैंड संस्था की टीम ने नौशाद हाशमी की अध्यक्षता में रुड़की रोडवेज बस अड्डे पर ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर सड़क सुरक्षा अभियान चलाया गया,,कार्यक्रम में टीम के साथ ट्रैफिक इंस्पेक्टर जगदीश पंत और एस. आई. सुनील सती तथा ट्रैफिक पुलिस के अन्य साथी मौजूद रहे सत्यमेव जयते जय हिंद जय भारत जय भारत माता**🦚***🦢***🖊️**