July 7, 2025

Police Sahayata Sangathan

पुलिस सहायता संगठन

राजस्थान के पहले पुलिस महानिदेशक रघुनाथ सिंह कपूर का कोरोना से निधन।

जयपुर। राजस्थान के पहले पुलिस महानिदेशक रघुनाथ सिंह कपूर का सोमवार की रात कोरोना से निधन हो गया। उन्होंने फोर्टिस अस्पताल में अंतिम सांस ली। वे पहले ठीक होकर अस्पताल से घर भी चले गए थे, किन्तु 29 मई को उनकी वापस तबीयत बिगड़ गई थी। लगभग 94 वर्षीय रघुनाथ सिंह 1983 में प्रदेश के पहले डीजीपी बने थे। वे जयपुर में विधायकपुरी थाना इलाके में गोपालबाड़ी में रहते थे।
वे ईमानदार,कर्तव्यनिष्ठ स्वाभिमानी, अच्छे प्रशासनिक व अनुशासित अधिकारी थे।अपने कार्यकाल के दौरान अनुशासन लागू करने के कई कड़े फ़ैसलों के कारण उनके अधीनस्थ अधिकारी नाराज़ हो गए थे। उनको अपने कामकाज में राजनैतिक हस्तक्षेप क़तई मंजूर नहीं था । डीग़ में 1985 में स्व मानसिंह के हत्याकांड के बाद राज्य सरकार ने उन्हें होम गार्ड में महानिदेशक के पद पर ट्रांसफ़र किया था इस पर उन्होंने सेवा से त्यागपत्र दे दिया था।

यह भी पढ़ें