July 8, 2025

Police Sahayata Sangathan

पुलिस सहायता संगठन

जो समाज व देश को बदल सकने का हुनर रखते हैं पुलिस सहायता संगठन उनके साथ हमेशा खड़ा है

जो समाज व देश को बदल सकने का हुनर रखते हैं पुलिस सहायता संगठन उनके साथ हमेशा खड़ा है

पुलिस सहायता संगठन ऑल इंडिया उत्तर प्रदेश रजिस्टर नंबर 63 के राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष निशा जी हेड ब्रांच दिल्ली से, सभी माता,,ओ,ऐवं,,बेहनो,को, सावित्री व्रत की अनंत मंगलकामनाएं माता रानी सबकी मुरादें पूरी करें,,आज दिनांक 10/6/2021,,

कई ngo की तरफ से सम्मान निशा जी के लिए है गरीबों के आशियाने में जला रहे मदद की ज्योति बस्तियों में जब मदद को जाती हैं निशा तो मददगार बनकर दरवाजे के बाहर भूख से पीड़ित लोगों तक सामान पहुँचाती है

इस माहबारी में जब लोग घर से बाहर नहीं निकलते थे तब निशा जी कभी होशपीटालो में मरीज़ो को भर्ती कराती नगर आई तो कभी श्मशानो में अंतिमयात्रा करवाती नज़र आई कभी जरुरतमंदो सिलेंडर दिलवाती नज़र आई तो कभी भूखो को खाना खिलाती नज़र आई इनका अपने देश और जरुरतमंदों के लिए प्यार का लगाव देख हम सब इनका सम्मान करते है

कुछ दिनों में अब तक 400 जरूरतमंदों तक पहुँचाया राशन अभी भी जारी है मदद का सिलसिला। इस कार्य में अब तक छात्रवृति की जमा 20 हजार रुपये के अलावा जेब खर्च 12 हजार रुपये और खर्च कर चुकी है

छात्रवृति एवं जेब खर्च से भूख से पीड़ित लोगों तक राशन पहुँचाने का कार्य कर रही हैं निशा जी

एक तरफ रोज कमाकर खाने वालों के चूल्हे ठंडे पड़े थे दूसरी तरफ निशा जी मसीहा बनकर उन तक राशन व भोजन पहुँचा रही है

आपक बहुत बहुत धन्यवाद जरुरतमंदों की मदद करने के लिए Covid 19 Award

पुलिस सहायता संगठन
राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष निशा जी

पुलिस सहायता संगठन 🚨🚓🚔पी,,एस,एस न्यूज़ जो रहे सच्चाई के साथ,,,,🦚,,,🦢,,✍🏻

यह भी पढ़ें