कानपुर से बड़ी खबर आ रही है। यहां पुलिस पर कस्टडी में युवक की आंख फोड़ने का आरोप लगा है। पीड़ित युवक ने मामले में CO से शिकायत करके इलाज करवाने के लिए गुहार लगाई है। मामला 12 जून की रात का है। यहां नरवल गांव में रहने वाले सैलकदीन डुग्गी की पत्नी ने उस पर मारपीट का आरोप लगाया। पत्नी की शिकायत पर नरवल थाने के 4 सिपाही सैलकदीन को घर से उठाकर थाने लेते आए। आरोप है कि सिपाहियों ने सैलकदीन को कस्टडी में इतना मारा कि उसकी आंखें फूट गईं।
मामले में CO सदर सुशील दुबे ने आंख फोड़ने के आरोपों को खारिज कर दिया। कहा कि ये शराब पीकर अपनी पत्नी से मारपीट करता है। उसे बेरहमी से मारता था। पुलिस थाने लेकर आई थी और रात भर थाने में बिठाए रखा। दूसरे दिन समझाकर इसे छोड़ दिया गया। आंख फोड़ने जैसी बात बेकार है। शराब पीकर कहीं गिर गया होगा। इससे उसे चोट लगी होगी।

पुलिस में दिया गया प्रार्थना पत्र।
पीड़ित बोला- दिखना बंद हो गया
पुलिस ने पत्नी से मारपीट के मामले में सैलकदीन के खिलाफ कार्रवाई की। इसके बाद परिजनों ने 13 जून को उसकी जमानत कराई। सैलकदीन का आरोप है कि उसे उस रात कस्टडी में रखकर बहुत मारा गया। इससे उसकी आंखें फूट गई है। अब उसे दिखना भी बंद हो गया है। आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण वह इलाज भी नहीं करा पा रहा है। सैलकदीन ने मामले में CO को पत्र लिखकर इलाज कराने की मांग भी की है।
मामले को दबाने में जुटी पुलिस
पूरे मामले में अब पुलिस पूरी तरह बैकफुट पर आ गई है। पीड़ित पर भी मामला वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा है। वहीं सिपाहियों को बचाने के लिए जांच के नाम पर लीपापोती भी की जा रही है। सैलकदीन को आंख से दिखना भी बंद हो गया है।
More Stories
आओ पेड़ लगाए धरती पर हरियाली लाइन हम सब भारतवासी मिलकर अपना अपना फर्ज निभाना आओ हम सब पेड़ लगाए
जिला, उन्नाव, से, एक, संदेश
*पुलिस सहायता संगठन पी एस एस जो रहे सच्चाई के साथ 🚨,🚓,,🚔,,आज दिनांक 21 मार्च को डी नेशनल हेल्पिंग हैंड संस्था की टीम ने नौशाद हाशमी की अध्यक्षता में रुड़की रोडवेज बस अड्डे पर ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर सड़क सुरक्षा अभियान चलाया गया,,कार्यक्रम में टीम के साथ ट्रैफिक इंस्पेक्टर जगदीश पंत और एस. आई. सुनील सती तथा ट्रैफिक पुलिस के अन्य साथी मौजूद रहे सत्यमेव जयते जय हिंद जय भारत जय भारत माता**🦚***🦢***🖊️**