लोग जनता फ्लैट के कूड़े से और गाय से हो रहे हैं परेशान , लोगों की समस्याओं को सुनकर पुलिस सहायता संगठन की टीम ने उठाया कदम और सुबह से ही पूरी टीम लग गई कूड़े के ढेर को खत्म करने के लिए एमसीडी की गाड़ी आई और चली गई लेकिन पुलिस सहायता संगठन की टीम ने अपने हाथों से कूड़ा उठाना शुरू कर दिया और जब गाड़ी दूसरी तरफ आई टीम गाड़ी के पास पहुंची और गाड़ी को लेकर आई फिर पूरी टीम ने साथ लगकर गाड़ी में कूड़ा अपने हाथों से डलवाया अब सवाल यह उठता है यह जो गाय हैं इनके लिए क्या किया जाए पुलिस सहायता संगठन की टीम गायों के लिए एक ही जगह खाना पहुंचाने की कोशिश कर रही है जनता फ्लैट से बाहर कहीं ऐसी जगह देखकर सभी गाओं को वहां इकट्ठा करके और पूरी टीम उनकी देखभाल करने में लगेगी और जो लोग गंदे कूड़े के साथ में रोटी सब्जी फेंक देते हैं उन लोगों को अब कूड़े में फेंकने की जरूरत नहीं है पुलिस सहायता संगठन की टीम जगह जगह पर प्लास्टिक के छोटे-छोटे ट्रंप रखेगी जिसमें लोग खाना डाल सके और पूरी टीम हर जगह से इकट्ठा कर कर खाना गाय को पहुंचाने का पूरा काम करेगी इस काम में जनता फ्लैट में रहने वाले लोग पुलिस सहायता संगठन का सहयोग करें और जगह-जगह कूड़ा ना डालें जनता फ्लैट के अंदर तो कूड़ेदान होना ही नहीं चाहिए लेकिन लोग जनता फ्लैट के अंदर कूड़ादान समझ कर वहां कूड़े का ढेर खट्टा कर देते है तो आप सब से पुलिस सहायता संगठन हाथ जोड़कर निवेदन करती है ऐसा बिल्कुल ना करें जनता फ्लैट में सभी पढ़े लिखे लोग रहते हैं हम सब जब तक अपने आप से शुरुआत नहीं करेंगे तब तक कुछ नहीं होगा तो आप सब कूड़े को कूड़ेदान में ही डालें पुलिस सहायता संगठन की राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष निशा जी ने पहले भी जनता फ्लैट की इसी तरह सफाई की थी अब भी खुद अपने हाथों से जनता फ्लैट की सफाई करने के लिए अपनी टीम को लेकर उतर पड़ी हैं
पुलिस सहायता संगठन ऑल इंडिया ट्रस्ट
राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष निशा जी
राष्ट्रीय अध्यक्ष अनीश अहमद जी और,राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष निशा जी मो,8802607687,, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामबहादुर जी मो,,7270072589,, से संपर्क करें पुलिस सहायता संगठन पी,एस,एस न्यूज़ जो रहे सच्चाई के साथ,,,,,,🚨,,,,,,🚔,,,,🚓,,,,,,🦚,,,,,,,🦢,,,,,,,✍🏻,,,
More Stories
आओ पेड़ लगाए धरती पर हरियाली लाइन हम सब भारतवासी मिलकर अपना अपना फर्ज निभाना आओ हम सब पेड़ लगाए
जिला, उन्नाव, से, एक, संदेश
*पुलिस सहायता संगठन पी एस एस जो रहे सच्चाई के साथ 🚨,🚓,,🚔,,आज दिनांक 21 मार्च को डी नेशनल हेल्पिंग हैंड संस्था की टीम ने नौशाद हाशमी की अध्यक्षता में रुड़की रोडवेज बस अड्डे पर ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर सड़क सुरक्षा अभियान चलाया गया,,कार्यक्रम में टीम के साथ ट्रैफिक इंस्पेक्टर जगदीश पंत और एस. आई. सुनील सती तथा ट्रैफिक पुलिस के अन्य साथी मौजूद रहे सत्यमेव जयते जय हिंद जय भारत जय भारत माता**🦚***🦢***🖊️**