July 8, 2025

Police Sahayata Sangathan

पुलिस सहायता संगठन

सिंधिया के बयान पर कांग्रेस का पलटवार, कहा-जनता सब जानती है

 

गुना। राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा गुना दौरे पर कांग्रेस को लेकर दिए गए बयान का पार्टी के जिलाध्यक्ष हरिशंकर विजयवर्गीय ने जवाब दिया है।  दरअसल, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक दिन पहले गुना में कहा था कि कांग्रेस इस समय सिर्फ मीडिया में दिखाई दे रही है। इसको लेकर कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता कोरोनाकाल में कडक़ड़ी धूप और भीषण गर्मी के बीच भी लोगों की जान बचाने के लिए हॉस्पिटलों में सेवाएं दे रहे थीं, वहीं सिंधिया उस समय विदेश में मौजूद थे। इसलिए उन्हें इस बात की जानकारी नहीं होगी।

विजयवर्गीय ने भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया को बताया कि कांग्रेस ने कोरोनकाल के दौरान राउरकेला और रायपुर से दो ऑक्सीजन टैंकर मंगवाकर लोगों के उपचार में सहयोग किया। इतना ही नहीं कार्यकर्ता ऑक्सीजन प्लांट पर बैठकर खुद कोरोना मरीजों को ऑक्सीजन उपलब्ध करा रहे थे। वहीं भोजनशाला और शासकीय अस्पताल में कांग्रेस के नेता व कार्यकर्ता 24 घंटे मौजूद रहकर मरीजों की मदद कर रहे थे। इसके विपरीत सिंधिया जैसे जनप्रतिनिधियों को इस तरह का बयान नहीं देना चाहिए कि कांग्रेस सिर्फ मीडिया में दिखाई दे रही है। जबकि जनता जानती है कि कोरोना संक्रमणकाल में कौन कहां था।

हरिशंकर विजयवर्गीय ने बताया कि, राहुल गांधी, दिग्विजय सिंह, लक्ष्मण सिंह और जयवर्धन सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस के कार्यकर्ता हमेशा जनसेवा में जुटे हुए हैं। इस बात की जानकारी सिंधिया को शायद नहीं है। क्योंकि उन्हें वही मालूम पड़ता है जो गुना के चंद लोग उन्हें बताते हैं।

Source link

यह भी पढ़ें