भोपाल। कमलनाथ के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कौन होगा, इसे लेकर भाजपा ने सोशल मीडिया पर एक पोल कराया है। इस पोल में सबसे अधिक 60 फीसदी लोगों ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में जीतू पटवारी को चुना है। उनके बाद जयवर्धनसिंह और सज्जनसिंह वर्मा लोगों की पसंद रहे हैं।
दिलचस्प होती जा रही प्रदेश की सियासत के बीच अब भाजपा ने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ को घेरा है। उन्हें हटाए जाने के लिए दो दिन से पार्टी पोस्ट किए जा रही है। अब भाजपा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ऑनलाइन पोल कर पूछा है कि कमलनाथ की जगह पटवारी, सज्जन और जयवर्धन में से अगला प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कौन बनेगा। यह तीनों पूर्व मंत्री हैं।
भाजपा की ओर से पोस्ट में लिखा गया है- कांग्रेस आलाकमान बताए कमलनाथ को हटाकर जीतू पटवारी, सज्जन वर्मा, जयवर्धन सिंह में से किसे प्रदेशाध्यक्ष बना रही है। 5 जुलाई को शाम 7.50 पर किए गए इस ट्वीट पर 6 जुलाई की शाम 4 बजे तक 1235 लोग वोट कर चुके थे। जीतू पटवारी को सबसे ज्यादा 59.7%, जयवर्धन सिंह को 27.4%, तो सज्जन वर्मा को सबसे कम 12.9% वोट मिले।
गौरतलब है कि कांग्रेस के कद्दावर नेता अहमद पटेल के निधन के बाद से कमलनाथ को दिल्ली में जवाबदारी मिलने की अटकलें लगाई जाती रही हैं, लेकिन वे इसे खारिज कर चुके हैं। उनका कहना है कि मैं मध्यप्रदेश मैं ही रहूंगा। उनके पास प्रदेशाध्यक्ष के साथ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष का पद भी है।


More Stories
*यू,*पी,*स्टेट *में *एक *अस्पताल है, जिसे लोग,उमाशंकर दीक्षित पुरुष अस्पताल जिला उन्नाव,के हते हैं,ईश्वरीय तुल्य है, डॉक्टर संजय वर्मा यूनिट 42 जी को मैं ने देखा समझा और जाना मैं विश्वास करता हूं आप भी विश्वास करें सरकारी अस्पताल में अच्छा इलाज होता है कहीं मत जाएं सरकारी अस्पताल में अपना अच्छा इलाज करवाया जय हिंद जय भारत जय भारत माता******️*
आओ पेड़ लगाए धरती पर हरियाली लाइन हम सब भारतवासी मिलकर अपना अपना फर्ज निभाना आओ हम सब पेड़ लगाए
जिला, उन्नाव, से, एक, संदेश