भोपाल। प्रदेश के नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा और पर्यावरण मंत्री हरदीप सिंह डंग ने शनिवार को मंदसौर जिले में सीतामऊ में 289.44 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान का भूमि पूजन और सुवासरा, सीतामऊ, गरोठ और शामगढ़ में कुल 4 करोड़ 82 लाख 92 हजार से निर्मित चार आक्सीजन जनरेशन प्लांट का लोकार्पण किया। इस अवसर पर मंत्री डंग ने कहा कि विकास कार्य में किसी प्रकार की कमी आने नहीं दी जाएगी। ऑक्सीजन प्लांट स्वास्थ्य सेवाओं की दिशा में एक बड़ा कदम है। उन्होंने कहा कि कोरोना का खतरा अभी टला है, लेकिन खत्म नहीं हुआ है। मैं आप सभी से आग्रह करना चाहता हूं कि सुरक्षा और सावधानी बनाए रखें। जिले में पर्याप्त आक्सीजन प्लांट लगाए गए है। मास्क के साथ-साथ सोशल डिस्टेंसिंग बहुत जरूरी है।
पर्यावरण मंत्री ने सीतामऊ में 47.80 लाख रुपये, सुवासरा में 48.56 लाख रुपये, शामगढ़ में 48.56 लाख रुपये एवं गरोठ में 48.56 लाख रुपये की लागत से निर्मित आक्सीजन जनरेशन प्लांट का लोकार्पण किया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीतामऊ में बना गये प्लांट के निर्माण में 40.80 लाख विधायक निधि से एवं 7 लाख सांसद निधि से राशि दी गई है। सीतामऊ, सुवासरा, शामगढ़ एवं गरोठ में ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट विधायक निधि एवं सांसद निथि से बनाए गए हैं। लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान मंत्री डंग ने पौधरोपण भी किया।
शिक्षकों ने भी दी राशि
सुवासरा में शिक्षकों के द्वारा 4 लाख 84 हजार की राशि दान दी गई है। जनभागीदारी के सहयोग से यहां सोनोग्राफी मशीन लगवाई जाएगी। इस अवसर पर 56 आवासीय पट्टे भी मंत्री डंग ने वितरित किए। लोकार्पण अवसर पर सांसद सुधीर गुप्ता और विधायक देवीलाल धाकड़ भी उपस्थित थे।
More Stories
आओ पेड़ लगाए धरती पर हरियाली लाइन हम सब भारतवासी मिलकर अपना अपना फर्ज निभाना आओ हम सब पेड़ लगाए
जिला, उन्नाव, से, एक, संदेश
*पुलिस सहायता संगठन पी एस एस जो रहे सच्चाई के साथ 🚨,🚓,,🚔,,आज दिनांक 21 मार्च को डी नेशनल हेल्पिंग हैंड संस्था की टीम ने नौशाद हाशमी की अध्यक्षता में रुड़की रोडवेज बस अड्डे पर ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर सड़क सुरक्षा अभियान चलाया गया,,कार्यक्रम में टीम के साथ ट्रैफिक इंस्पेक्टर जगदीश पंत और एस. आई. सुनील सती तथा ट्रैफिक पुलिस के अन्य साथी मौजूद रहे सत्यमेव जयते जय हिंद जय भारत जय भारत माता**🦚***🦢***🖊️**