July 7, 2025

Police Sahayata Sangathan

पुलिस सहायता संगठन

आज फिर एक परिवार साथ निभाने को हुए तैयार प्रवीण कुमार पत्नी सुजाता को और बच्ची को राजी खुशी लेकर पहुंचे अपने घर

,,,,आपसी सुलह समझौता ,,,,,,कर दोनों पक्ष आपस में हुए समझौते के अनुसार जीवन भर साथ निभाने को हुए,राजी आपको बता दें कि 24/8 /2021 /को प्रवीण कुमार पुत्र देव प्रकाश,द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र मैं,पत्नी सुजाता पुत्री सत्य प्रकाश,और अपनी पुत्री को घर वापस लाने के संबंध में प्रार्थना पत्र पुलिस सहायता संगठन ऑल इंडिया ट्रस्ट रजिस्टर नंबर 63 को दिया था जिस पर दोनों पक्षों के परिवारजनों से बात कर दोनों ही परिवारों को एकजुट बैठा कर सही निर्णय लेते हुए दोनों ही परिवारों ने अपनी सूझ,बूझ वह समझदारी के साथ छोटी मोटी समस्याओं को दरकिनार करके जीवन भर साथ निभाने को हुए राजी और साथ ही हिदायत अनुसार किसी भी प्रकार का कोई भी झगड़ा फसाद भविष्य में कभी नहीं किया जाएगा और ना ही किसी तरह की कोई भी,समस्या या परेशानी , नहीं दी जाएगी और ना ही कोई गलती की जाएगी गलती करने वाला होगा दंड का अधिकारी,,,,,,और ,,,,,,,,,,,,गवाह अनुसार,,,,,,,, राष्ट्रीय अध्यक्ष अनीस अहमद जी, दिल्ली सेऔर राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष निशा जी दिल्ली से,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राम बहादुर जी उत्तर प्रदेश महिला अध्यक्ष गुड़िया जी, और भी कई सदस्य गण की मौजूदगी में, प्रवीण कुमार,,,,,पुत्र देव,,,,प्रकाश और सुजाता पुत्री सत्य प्रकाश जी, इन सब की मौजूदगी में हस्ताक्षर सहित,,,,,,,,गवाह अनुसार पुत्री सुजाता को किया गया विदा राजी खुशी जीवन यापन करने का सभी लोगों ने दिया आशीर्वाद ,🚨,,🚓,,🚔सत्य में विजेता जय हिंद जय भारत जय भारत माता,,,,,पुलिस सहायता संगठन एवं पी,एस,एस न्यूज़ जो रहे सच्चाई के साथ,,, 🦢,,,,,🦚,,,,✍🏻आज दिनांक 13 /9 /2021/

यह भी पढ़ें