दिनांक 30.01.2024*
*थाना बीघापुर,जनपद उन्नाव ।*
*• चोरी का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार*,,🚨,,🚓,,,🚔,,
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद उन्नाव के कुशल निर्देशन एवं श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय व क्षेत्राधिकारी महोदया बीघापुर के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना बीघापुर पुलिस द्वारा चोरी में वांछित एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
*संक्षिप्त विवरण-* उ0नि0 श्री लक्ष्मण प्रसाद पाण्डेय मय हमराह फोर्स द्वारा थाना बीघापुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 06/23 धारा 457/380/411 IPC में वांछित अभियुक्त राहुल पुत्र बाबूलाल निवासी बक्त खेड़ा थाना खीरो जनपद रायबरेली उम्र करीब 23 वर्ष को आज दिनांक 30.01.2024 को इन्देमऊ बस स्टॉप से गिरफ्तार किया गया।
*नाम पता अभियुक्त -* 1. राहुल पुत्र बाबूलाल निवासी बक्त खेड़ा थाना खीरो जनपद रायबरेली उम्र करीब 23 वर्ष
*आपराधिक इतिहास अभियुक्त-*
1. मु0अ0सं0 06/23 धारा 457/380/411 IPC थाना बीघापुर
2. मु0अ0सं0 126/22 धारा 457/380/411 IPC थाना मौरावां
3. मु0अ0सं0 03/22 धारा 379/411 IPC थाना बिहार
4. मु0अ0सं0 04/22 धारा 3/25 आयुध अधि0 थाना बिहा,,🦚,,🦢🖊️
*हमारा मतलब किसी के मन को ठेस पहुंचाना नहीं है अगर किसी को बुरा लगे तो माफ करें लेकिन,ज्यादातर ऐसा ही देखने को मिल रहा है जैसा कि इस वीडियो में कहा जा रहा है जानने के लिए देखें पूरा वीडियो,,,एक कड़वा सत्य क्या वाक्य ही सुधार होने की आवश्यकता है***🦚🦢***🖊️***
More Stories
आओ पेड़ लगाए धरती पर हरियाली लाइन हम सब भारतवासी मिलकर अपना अपना फर्ज निभाना आओ हम सब पेड़ लगाए
जिला, उन्नाव, से, एक, संदेश
*पुलिस सहायता संगठन पी एस एस जो रहे सच्चाई के साथ 🚨,🚓,,🚔,,आज दिनांक 21 मार्च को डी नेशनल हेल्पिंग हैंड संस्था की टीम ने नौशाद हाशमी की अध्यक्षता में रुड़की रोडवेज बस अड्डे पर ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर सड़क सुरक्षा अभियान चलाया गया,,कार्यक्रम में टीम के साथ ट्रैफिक इंस्पेक्टर जगदीश पंत और एस. आई. सुनील सती तथा ट्रैफिक पुलिस के अन्य साथी मौजूद रहे सत्यमेव जयते जय हिंद जय भारत जय भारत माता**🦚***🦢***🖊️**