पुलिस सहायता संगठन ऑल इंडिया ट्रस्ट रजिस्टर नंबर 63 जिला हरिद्वार उत्तराखंड कार्यालय जिला अध्यक्ष नौशाद हाशमी जी की टीम के,सभी मेंबर और कार्यकर्ता कोतवाली मंगलौर पहुंचकर कोतवाल यशपाल सिंह बिष्ट जी की मौजूदगी में पूरी पुलिस टीम को मार्क्स दिए गए और पुलिस टीम की कार्यशैली और मुस्तैदी वाकेई काबिले तारीफ है की करोना जैसी महामारी के चलते हर तरह से सज्जग और मुस्तैद रहकर दिन-रात जनता का सहयोग करने वाली पुलिस जो हर वक्त जनता की सेवा के लिए उपस्थित रहती है उनके अपने परिवार जिन्हें वह छोड़ कर जनता को अपना परिवार समझकर उनकी हिफाजत के लिए सदा सेवा में उपस्थित रहने वाली पुलिस को और पुलिस के जवानों को पुलिस सहायता संगठन की टीम की तरफ से दिल से सलूट करती है और धन्यवाद करती हैं जनता की सेवक पुलिस को,,,, नौशाद हाशमी जिला अध्यक्ष हरिद्वार उत्तराखंड से,,,,,, कार्यालय टीम मेंबर महासचिव इमरान विधानसभा अध्यक्ष नईम खान सदस्य राहिल खान सदस्य अली मोहम्मद और सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे,,,,,,,,,,, सत्यमेव जयते जय हिंद जय भारत,,,,🚨,,,,🚓,,,🚔,,,,,,,, पुलिस सहायता संगठन,, एसएस न्यूज़ जो रहे सच्चाई के साथ,,,,,,🦚,,,,🦢,,,,,,✍🏻,,,,/4/6/2,21,,,
संपर्क सूत्र नंबर अध्यक्ष नौशाद हाशमी हरिद्वार 9412979992,,,
More Stories
आओ पेड़ लगाए धरती पर हरियाली लाइन हम सब भारतवासी मिलकर अपना अपना फर्ज निभाना आओ हम सब पेड़ लगाए
जिला, उन्नाव, से, एक, संदेश
*पुलिस सहायता संगठन पी एस एस जो रहे सच्चाई के साथ 🚨,🚓,,🚔,,आज दिनांक 21 मार्च को डी नेशनल हेल्पिंग हैंड संस्था की टीम ने नौशाद हाशमी की अध्यक्षता में रुड़की रोडवेज बस अड्डे पर ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर सड़क सुरक्षा अभियान चलाया गया,,कार्यक्रम में टीम के साथ ट्रैफिक इंस्पेक्टर जगदीश पंत और एस. आई. सुनील सती तथा ट्रैफिक पुलिस के अन्य साथी मौजूद रहे सत्यमेव जयते जय हिंद जय भारत जय भारत माता**🦚***🦢***🖊️**