माननीय मुख्यमंत्री शासन लखनऊ जी से न्याय मांगती पीड़ित महिला रोशनी,,,, आपको बताते चलें कि यह मामला जिला,मुजफ्फरनगर,थाना पुरकाजी का है पति सरफराज ने पत्नी रोशीन को आए दिन,मारपीट कर सरीरिक व मानसिक प्रताड़ना देता रहता था गर्भवती रोशीन को इतना मारा की,जिस, कारण पेट में भी,लात,, मारी, ते,2 माह के बच्चे का गर्भपात पात्र हो गया और पति सरफराज पत्नी रोशनी को लक्सर रोड थाना पुरकाजी,मैं उनके मां मामा के यहां छोड़कर चला गया उस,,,, समय,,रोशीन,के,हालात बहुत गंभीरथे,, कुछ दिन बाद प्रार्थिनी ने थाना पुरकाजी मैं जाकर एप्लीकेशन दी इसमें क्या कार्रवाई हुई क्या नहीं हुई, जिसकी कोई,जानकारी आज तलक नहीं मिली 2 साल से आज तक न्याय नहीं मिला,,, पीड़िता ने माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश जी को प्रार्थना पत्र देकर पति सरफराज पुत्र अशरफ लक्सर रोड,खेड़ा दरवाजा के खिलाफ न्याय हित प्रार्थना पत्र देकर रोशन, ने पति अशरफ को कानून, द्वारा,सजा दिलाए जाने की मांग की तो आज दिनांक 6/6/21को थाना पुरकाजी से फोन आया,, कि आप थाने चले आए और अपने आपबीती विस्तार से बताएं पीड़िता थाने पहुंचकर एसआई साहब से पूरी आपबीती बताते हुए पति सरफराज के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की, गई,,, इस संबंध में, उप निरीक्षक थाना,पुरकाजी द्वारा जांच कर,कड़ी से कड़ी कानूनी कार्यवाही किए जाने का,आश्वासन दिया गया,,,, है,,,,,,,,,,,,, सत्यमेव जयते जय हिंद जय भारत जय भारत माता,,,,,🚨,,,,🚓,,,,🚔 पी एस,,एस न्यूज़ पोर्टल,,,,🦚,,,,🦢,,,✍🏻,,,, जो रहे सच्चाई के साथ
माननीय मुख्यमंत्री शासन लखनऊ जी से न्याय मांगती पीड़ित महिला रोशनी,

More Stories
आओ पेड़ लगाए धरती पर हरियाली लाइन हम सब भारतवासी मिलकर अपना अपना फर्ज निभाना आओ हम सब पेड़ लगाए
जिला, उन्नाव, से, एक, संदेश
*पुलिस सहायता संगठन पी एस एस जो रहे सच्चाई के साथ 🚨,🚓,,🚔,,आज दिनांक 21 मार्च को डी नेशनल हेल्पिंग हैंड संस्था की टीम ने नौशाद हाशमी की अध्यक्षता में रुड़की रोडवेज बस अड्डे पर ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर सड़क सुरक्षा अभियान चलाया गया,,कार्यक्रम में टीम के साथ ट्रैफिक इंस्पेक्टर जगदीश पंत और एस. आई. सुनील सती तथा ट्रैफिक पुलिस के अन्य साथी मौजूद रहे सत्यमेव जयते जय हिंद जय भारत जय भारत माता**🦚***🦢***🖊️**