July 8, 2025

Police Sahayata Sangathan

पुलिस सहायता संगठन

Website Dowफाइनेंशियल टाइम्स, NYT और ब्लूमबर्ग जैसी वेबसाइट डाउन हुईं, कंटेंट डिलिवरी नेटवर्क में आई खामी

दुनियाभर की बड़ी न्यूज वेबसाइट इंटरनेट की समस्या का सामना कर रही हैं। फाइनेंशियल टाइम्स, न्यूयॉर्क टाइम्स, ब्लूमबर्ग और गार्जियन जैसी वेबसाइट्स लोड नहीं हो रही हैं। करीब 45 मिनट से ये समस्या बरकरार है। ब्रिटेन में भी ज्यादातर न्यूज वेबसाइट्स खुलने में दिक्कतें आ रही हैं। अभी तक इस समस्या की असल वजह के बारे में कुछ नहीं बताया गया है।

अमेजन की रिटेल वेबसाइट भी इन्हीं तरह की दिक्कतों का सामना कर रही है, पर अभी तक कंपनी ने इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। हालांकि, शुरुआती तौर पर इसे तकनीकी दिक्कत माना जा रहा है। न्यूज एजेंसी पीटीआई ने कहा कि प्राइवेट CDN यानी कंटेंट डिलिवरी नेटवर्क में खामी के चलते ये समस्या खड़ी हुई है।

इन वेबसाइट्स के खुलने में परेशानी

  • यूके की सरकारी वेबसाइट
  • रेडिट
  • पिनट्रेस्ट
  • ट्विच
  • न्यूययॉर्क टाइम्स
  • द गार्जियन
  • बीबीसी
  • ब्लूमबर्ग
  • फाइनेंशियल टाइम्स

यह भी पढ़ें