दुनियाभर की बड़ी न्यूज वेबसाइट इंटरनेट की समस्या का सामना कर रही हैं। फाइनेंशियल टाइम्स, न्यूयॉर्क टाइम्स, ब्लूमबर्ग और गार्जियन जैसी वेबसाइट्स लोड नहीं हो रही हैं। करीब 45 मिनट से ये समस्या बरकरार है। ब्रिटेन में भी ज्यादातर न्यूज वेबसाइट्स खुलने में दिक्कतें आ रही हैं। अभी तक इस समस्या की असल वजह के बारे में कुछ नहीं बताया गया है।
अमेजन की रिटेल वेबसाइट भी इन्हीं तरह की दिक्कतों का सामना कर रही है, पर अभी तक कंपनी ने इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। हालांकि, शुरुआती तौर पर इसे तकनीकी दिक्कत माना जा रहा है। न्यूज एजेंसी पीटीआई ने कहा कि प्राइवेट CDN यानी कंटेंट डिलिवरी नेटवर्क में खामी के चलते ये समस्या खड़ी हुई है।
इन वेबसाइट्स के खुलने में परेशानी
- यूके की सरकारी वेबसाइट
- रेडिट
- पिनट्रेस्ट
- ट्विच
- न्यूययॉर्क टाइम्स
- द गार्जियन
- बीबीसी
- ब्लूमबर्ग
- फाइनेंशियल टाइम्स
More Stories
आओ पेड़ लगाए धरती पर हरियाली लाइन हम सब भारतवासी मिलकर अपना अपना फर्ज निभाना आओ हम सब पेड़ लगाए
जिला, उन्नाव, से, एक, संदेश
*पुलिस सहायता संगठन पी एस एस जो रहे सच्चाई के साथ 🚨,🚓,,🚔,,आज दिनांक 21 मार्च को डी नेशनल हेल्पिंग हैंड संस्था की टीम ने नौशाद हाशमी की अध्यक्षता में रुड़की रोडवेज बस अड्डे पर ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर सड़क सुरक्षा अभियान चलाया गया,,कार्यक्रम में टीम के साथ ट्रैफिक इंस्पेक्टर जगदीश पंत और एस. आई. सुनील सती तथा ट्रैफिक पुलिस के अन्य साथी मौजूद रहे सत्यमेव जयते जय हिंद जय भारत जय भारत माता**🦚***🦢***🖊️**