सुरक्षाबलों की शुक्रवार को शोपियां में लश्कर के आतंकियों से मुठभेड़ हुई थी। इसमें एक आतंकी मारा गया था। दूसरे ने सरेंडर कर दिया।
कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन चला रहे सुरक्षाबलों ने शुक्रवार को लश्कर का एक आतंकी ढेर कर दिया। ऑपरेशन के दौरान दूसरे आतंकी ने सरेंडर कर दिया। उसका नाम साहिल रमजान डार है। वह कश्मीर का ही रहने वाला है। इस बीच एक वीडियो सामने आया है। इसमें सेना के मेजर आतंकी से सरेंडर करने की अपील कर रहे हैं।
सेना की 34 राष्ट्रीय राइफल्स की चौधरीगुंड COB के मेजर शुक्ला ने आतंकी को परिवार और दोस्तों का वास्ता देकर सरेंडर करवा लिया। साहिल ने एक AK-56 राइफल भी सरेंडर की है। वीडियो में दिख रहा है कि सेना के कुछ जवान एक इमारत में मौजूद हैं। मेजर शुक्ला खिड़की के पास आकर माइक के जरिए आतंकी से सरेंडर करने के लिए कहते हैं। वे उसे भरोसा देते हैं कि उसे कुछ नहीं होगा।
क्या है वीडियो में…
वीडियो में मेजर शुक्ला अपना परिचय देते हुए कहते हैं कि साहिल मेरी बात सुन। मैं तुम्हें आखिरी वार्निंग दे रहा हूं। रिक्वेस्ट कर रहा हूं। अपना हथियार डाल दो, हाथ ऊपर करो और बाहर आ जाओ। मैं इस बात की गारंटी देता हूं कि तुम्हें कुछ नहीं होगा। अगर तुम हथियार डालकर बाहर आते हो तो। अपने घरवालों को याद करो, अपने दोस्तों का याद करो, अपने मां-बाप को याद करो।
जब सबको याद आ जाए तो बच्चे मेरी रिक्वेस्ट है कि बाहर आ जा। मैं सरेंडर लेने के लिए तैयार हूं। मैं चाहता हूं कि तू सरेंडर करे। मैं तेरे घरवालों को जानता हूं, इसलिए चाहता हूं कि तू सरेंडर करे। उनके ऊपर इतनी दिक्कतें गुजरेंगी वो तू नहीं समझ सकता। इसलिए बोल रहा हूं कि हथियार डालकर सरेंडर कर दे। साहिल सुन रहा है, बता क्या करना है।
इसके कुछ देर बाद साहिल सरेंडर करने के लिए तैयार हो गया। हालांकि, उसके साथी मुर्तजा को सुरक्षाबलों ने मार गिराया।


More Stories
*यू,*पी,*स्टेट *में *एक *अस्पताल है, जिसे लोग,उमाशंकर दीक्षित पुरुष अस्पताल जिला उन्नाव,के हते हैं,ईश्वरीय तुल्य है, डॉक्टर संजय वर्मा यूनिट 42 जी को मैं ने देखा समझा और जाना मैं विश्वास करता हूं आप भी विश्वास करें सरकारी अस्पताल में अच्छा इलाज होता है कहीं मत जाएं सरकारी अस्पताल में अपना अच्छा इलाज करवाया जय हिंद जय भारत जय भारत माता******️*
आओ पेड़ लगाए धरती पर हरियाली लाइन हम सब भारतवासी मिलकर अपना अपना फर्ज निभाना आओ हम सब पेड़ लगाए
जिला, उन्नाव, से, एक, संदेश