July 8, 2025

Police Sahayata Sangathan

पुलिस सहायता संगठन

अपने देश के लिए करोना जंग में जीवन की आहुति देने वाले सभी वीर शहीद पुलिस जवानों को शत शत नमन पुलिस सहायता संगठन पी,एस,एस न्यूज़ जो रहे सच्चाई के साथ

पुलिस सहायता संगठन ऑल इंडिया ट्रस्ट रजिस्टर नंबर 63 के सभी अधिकारी व सदस्यों की तरफ से करो ना जैसी महामारी में योगदान देने वाले सभी पुलिस अधिकारी व कर्मचारी और जो भी लोग समूह संगठनो ने जनता की सेवा वैसे ही योग और सहायता करने वाले सभी लोगों को संगठन की तरफ से तहे दिल से सैल्यूट है क्योंकि इतिहास गवाह है सेवा ही धर्म है सेवा ही कर्म है सेवा करना हर इंसान का धर्म है धर्म कर्म से पीछे ना हटो हमेशा सच्चाई की राह पर चलो चलते रहो दूसरे का सहयोग करो कोई भूखा ना सोए कोई बिछड़े ना किसी से कोई भेदभाव ना हो हम सब एक दूसरे का सहयोग करें बड़ी से बड़ी कठिनाइयां भी तिनके की तरह बिखर जाती हैं जहां सच्चे इंसान और सच्चे सहयोगियों की मदद मिल जाती है हम सब साथ हैं साथ रहेंगे सेवा की है सेवा करेंगे सत्यमेव जयते जय हिंद जय भारत जय भारत माता,,,,🚨,,,🚓,,,🚔,, पुलिस सहायता संगठन पी,एस,एस न्यूज़ जो रहे सच्चाई के साथ,,,, आज दिनांक/10/7/21/,,,🦢,,,🦚,,,,✍🏻

यह भी पढ़ें