July 7, 2025

Police Sahayata Sangathan

पुलिस सहायता संगठन

सीएम का बड़ा ऐलान, प्रदेश में 25-26 जुलाई से शुरू होगी 11वीं

 

भोपाल। मध्यप्रदेश में 11वीं और 12वीं की कक्षाएं शुरू होने वाली है। 25 और 26 जुलाई से 50 प्रतिशत क्षमता के साथ 11वीं और 12वीं की कक्षाएं शुरू होंगी। यह जानकारी सीएम शिवराज ने दी है।

उन्होंने बुधवार को विद्या भारती मध्यक्षेत्र, के नवनिर्मित भवन ‘अक्षरा’ का लोकार्पण करते हुए कहा कि प्रदेश में 50 प्रतिशत छात्रों की उपस्थिति के साथ कक्षाएं संचालित करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं।

सीएम ने कहा कि 50 प्रतिशत क्षमता के साथ एक अगस्त से कॉलेज भी खुलेंगे। वहीं 15 अगस्त तक तीसरी लहर की स्थिति नहीं रही तो छोटी कक्षाएं भी संचालित हो सकेंगी।

बता दें कि कोरोना काल में पिछले साल से ही स्कूल बंद हैं। ऐसे में परिजनों को अपने बच्चों की पढ़ाई और छात्रों को अपनी भविष्य की चिंता सता रही है। इसी मद्देजनर प्रदेश सरकार ने छात्रों के 50 फीसदी उपस्थिति के साथ 11वीं 12वीं की कक्षाएं शुरू करने का फैसला किया है।

Source link

यह भी पढ़ें