भोपाल। मध्यप्रदेश में 11वीं और 12वीं की कक्षाएं शुरू होने वाली है। 25 और 26 जुलाई से 50 प्रतिशत क्षमता के साथ 11वीं और 12वीं की कक्षाएं शुरू होंगी। यह जानकारी सीएम शिवराज ने दी है।
उन्होंने बुधवार को विद्या भारती मध्यक्षेत्र, के नवनिर्मित भवन ‘अक्षरा’ का लोकार्पण करते हुए कहा कि प्रदेश में 50 प्रतिशत छात्रों की उपस्थिति के साथ कक्षाएं संचालित करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं।
सीएम ने कहा कि 50 प्रतिशत क्षमता के साथ एक अगस्त से कॉलेज भी खुलेंगे। वहीं 15 अगस्त तक तीसरी लहर की स्थिति नहीं रही तो छोटी कक्षाएं भी संचालित हो सकेंगी।
बता दें कि कोरोना काल में पिछले साल से ही स्कूल बंद हैं। ऐसे में परिजनों को अपने बच्चों की पढ़ाई और छात्रों को अपनी भविष्य की चिंता सता रही है। इसी मद्देजनर प्रदेश सरकार ने छात्रों के 50 फीसदी उपस्थिति के साथ 11वीं 12वीं की कक्षाएं शुरू करने का फैसला किया है।
More Stories
आओ पेड़ लगाए धरती पर हरियाली लाइन हम सब भारतवासी मिलकर अपना अपना फर्ज निभाना आओ हम सब पेड़ लगाए
जिला, उन्नाव, से, एक, संदेश
*पुलिस सहायता संगठन पी एस एस जो रहे सच्चाई के साथ 🚨,🚓,,🚔,,आज दिनांक 21 मार्च को डी नेशनल हेल्पिंग हैंड संस्था की टीम ने नौशाद हाशमी की अध्यक्षता में रुड़की रोडवेज बस अड्डे पर ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर सड़क सुरक्षा अभियान चलाया गया,,कार्यक्रम में टीम के साथ ट्रैफिक इंस्पेक्टर जगदीश पंत और एस. आई. सुनील सती तथा ट्रैफिक पुलिस के अन्य साथी मौजूद रहे सत्यमेव जयते जय हिंद जय भारत जय भारत माता**🦚***🦢***🖊️**