July 7, 2025

Police Sahayata Sangathan

पुलिस सहायता संगठन

राष्ट्रीय आयुष मिशन को जारी रखने का निर्णय स्वागत योग्य : शि

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को राष्ट्रीय आयुष मिशन को 2026 तक केंद्र प्रायोजित योजना के रूप में जारी रखने को अनुमति दी है। योजना 4,607.30 करोड़ रुपये के वित्तीय प्रभाव के साथ एक अप्रैल 2021 से 31 मार्च 2026 तक जारी रहेगी। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से चौहान ने केन्द्रीय मंत्रिमंडल के निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि इससे देश की स्वास्थ्य सेवाएं सुदृढ़ होंगी।

 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार देर शाम ट्वीट करते हुए कहा है कि- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की अध्यक्षता में कैबिनेट का राष्ट्रीय आयुष मिशन को जारी रखने का निर्णय स्वागत योग्य है। इस योजना के अंतर्गत 12 हजार आयुष वेलनेस सेंटर स्थापित किए जाएंगे और 43 आयुष अस्पतालों को अपग्रेड किया जाएगा, जिससे भारत की स्वास्थ्य सेवाएँ सुदृढ़ होंगी।

मुख्यमंत्री चौहान ने एक अन्य ट्वीट में कहा है कि – न्यायपालिका के लिए बुनियादी ढांचे से जुड़ी सुविधाओं के विकास हेतु केन्द्र प्रायोजित योजना को अगले पांच वर्षों के लिए जारी रखने का निर्णय लेने पर मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को धन्यवाद देता हूँ। इससे डिजिटलीकरण को बढ़ावा मिलेगा और न्यायपालिका के प्रदर्शन में सुधार आएगा।

Source link

यह भी पढ़ें