
हरि ॐ साथियों
अखिल भारतीय गुरुकुल एवं गौशाला अनुसंधान संस्थान की टीम को सूचना प्राप्त हुआ कि नोएडा के सदरपुर में फिर से 2 नंदियो की हत्या कर दी गयी है इस बात को तुरंत ही ABGGRF राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरुजी गौतम ऋषि जी को सूचना दी गयी और नोएडा टीम हरकत में आ गयी।
बहुत ही निदंनीय, दैत्य परवर्ती की घटना को अंजाम दिया गया बार बार नोएडा महानगर को टारगेट किया जा रहा है हिंदुओं के आस्था व त्यौहारों पर बार बार अटैक किया जा रहा है इसके पीछे किसकी साजिश है 15 दिन पहले इसी इलाके में नंदी की गला काटकर हत्या की गई थी जिसको लेकर नोएडा DM, नॉएडा कमिश्नर व उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री माननिय योगी आदित्यनाथ जी को पत्र के माध्यम से ज्ञापन व मीडिया के माध्यम से अवगत कराया गया लेकिन आज फिर दो नंदियो को जहर देकर हत्या की गई जीस किसी ने भी इस तरह की घटना को अंजाम दिया है उसको बख्शा नही जाएगा गाय, गंगा, गीता, गायत्री, व भारत की सनातन संस्कृति पर प्रहार होगा तो अखिल भरतीय गुरुकुल एवं गौशाला अनुसंधान संस्थान परिवार चुप नही बैठेगा। नोएडा महानगर के कार्यकर्ताओं को सूचना मिली तुरंत ही पूरे टीम के साथ पोहुँचे और आवाज उठाया और सभी को सूचित किया आप तस्बीर और वीडियो में देख सकते है में पूरे गौ समुदाय व समाजिक संस्थाओं को भी धन्यवाद व्यक्त करता हु इस समय सभी का साथ मिला में विशेष रूप से अखिल भारतीय गुरुकुल एवं गौशाला अनुसंधान संस्थान नोएडा महानग युवा महासचिव श्री गौतम अधिकारी जी, युवा सचिव श्री विपिन चौधरी जी, महिला सचिव श्रीमती राजबाला सिंह जी, युवा उपसचिव राहुल सिंह जी, युवा उपाध्यक्ष श्री जितेन्द्र जी, गुरुकुल उपाध्यक्ष सूरज मास्टर जी, युवा कानूनी सलाहकार, श्री दीपक त्यागी जी, युवा उपाध्यक्ष श्री रोशन गुप्ता जी व अन्य अनगिनत कार्यकर्ता गण मौजूद रहे।

पुलिस सहायता संगठन पी,एस,एस न्यूज़ जो रहे सच्चाई के साथ आज दिनांक /21/7 /2021/,,,🦚,,,,🦢,,,✍🏻


More Stories
*यू,*पी,*स्टेट *में *एक *अस्पताल है, जिसे लोग,उमाशंकर दीक्षित पुरुष अस्पताल जिला उन्नाव,के हते हैं,ईश्वरीय तुल्य है, डॉक्टर संजय वर्मा यूनिट 42 जी को मैं ने देखा समझा और जाना मैं विश्वास करता हूं आप भी विश्वास करें सरकारी अस्पताल में अच्छा इलाज होता है कहीं मत जाएं सरकारी अस्पताल में अपना अच्छा इलाज करवाया जय हिंद जय भारत जय भारत माता******️*
आओ पेड़ लगाए धरती पर हरियाली लाइन हम सब भारतवासी मिलकर अपना अपना फर्ज निभाना आओ हम सब पेड़ लगाए
जिला, उन्नाव, से, एक, संदेश