तेन्दूपत्ता संग्राहकों को ई-पेमेन्ट से हुआ 415 करोड़ रुपये का भुगतान
भोपाल। प्रदेश के वन मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह ने कहा है कि मध्य प्रदेश में इस वर्ष 16 करोड़ 60 लाख मानक बोरा तेन्दूपत्ता संग्रहित किया गया। तेन्दूपत्ता संग्राहकों को 415 करोड़ रुपये पारिश्रमिक के रूप में भुगतान किया गया। वन मंत्री डॉ. शाह ने रविवार को जारी अपने बयान में बताया कि राज्य लघु वनोपज संघ ने कोरोना संक्रमण की विपरीत परिस्थितियों में कोरोना गाइड लाइन का पालन कर निर्धारित लक्ष्य 16 करोड़ 30 लाख के विरूद्ध 16 करोड़ 60 लाख मानक बोरा का संग्रहण कर विशेष उपलब्धि अर्जित की है। उन्होंने बताया कि अग्रिम निर्वतन में 872 लाटों की 15 लाख 76 हजार मानक बोरा 812 करोड़ 59 लाख रुपये के विक्रय मूल्य पर निर्वतन किये जाने के बाद शेष 65 लाटों में विभागीय संग्रहण कराया गया है।
40 लाख संग्राहकों ने कराया संग्रहण
राज्य लघु वनोपज संघ के प्रबंध संचालक पुष्कर सिंह ने बताया कि राज्य लघु वनोपज संघ द्वारा प्रदेश में 40 लाख संग्राहकों के माध्यम से तेन्दूपत्ता संग्रहित कराया जाता है। इन तेन्दूपत्ता संग्राहकों को पारिश्रमिक ई-पेमेन्ट के माध्यम से भुगतान कराया गया है। प्रदेश में सर्वाधिक 1 लाख 61 हजार मानक बोरे जिला यूनियन सिंगरौली में संग्रहण हुआ है। तेन्दूपत्ता संग्राहकों को उनके द्वारा संग्रहित किए गए अच्छी गुणवत्ता की बीड़ी बनाने योग्य तेन्दूपत्ते का ढाई हजार रुपये प्रति मानक बोरे की दर से भुगतान किया जाता है।
More Stories
आओ पेड़ लगाए धरती पर हरियाली लाइन हम सब भारतवासी मिलकर अपना अपना फर्ज निभाना आओ हम सब पेड़ लगाए
जिला, उन्नाव, से, एक, संदेश
*पुलिस सहायता संगठन पी एस एस जो रहे सच्चाई के साथ 🚨,🚓,,🚔,,आज दिनांक 21 मार्च को डी नेशनल हेल्पिंग हैंड संस्था की टीम ने नौशाद हाशमी की अध्यक्षता में रुड़की रोडवेज बस अड्डे पर ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर सड़क सुरक्षा अभियान चलाया गया,,कार्यक्रम में टीम के साथ ट्रैफिक इंस्पेक्टर जगदीश पंत और एस. आई. सुनील सती तथा ट्रैफिक पुलिस के अन्य साथी मौजूद रहे सत्यमेव जयते जय हिंद जय भारत जय भारत माता**🦚***🦢***🖊️**