August 26, 2025

Police Sahayata Sangathan

पुलिस सहायता संगठन

मप्र में कोरोना के 11 नये मामले, 18 संक्रमण मुक्त हुए

 

भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना के नये मामलों में इन दिनों घट-बढ़ देखने को मिल रही है। यहां बीते 24 घंटों में कोरोना के 11 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 18 मरीज संक्रमण मुक्त होकर अपने घर पहुंचे हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 07 लाख, 91 हजार, 778 हो गई है। वहीं, राज्य में अब तक कोरोना से 10,513 लोगों की मौत हुई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार देर शाम जारी कोरोना से संबंधित हेल्थ बुलेटिन में दी गई।

बुलेटिन के अनुसार, आज प्रदेशभर में 71,075 सैम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 11 पॉजिटिव और शेष रिपोर्ट निगेटिव आईं। पॉजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत 0.01 रहा। इसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 7,91,778 हो गई। नये मामलों में इंदौर के तीन, भोपाल और सागर के दो-दो तथा बालाघाट, ग्वालियर, जबलपुर और रायसेन के एक-एक व्यक्ति शामिल हैं। वहीं, राज्य में 11 दिन बाद बुधवार को कोरोना से एक मरीज की मौत हुई है। अब यहां मृतकों की संख्या बढ़कर 10,513 हो गई है।

प्रदेश में अब तक कुल 1,42,09,454 लोगों के सैम्पलों की जांच की गई। इनमें कुल 7,91,778 प्रकरण पॉजीटिव पाए गए। इनमें से 7,81,135 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें से 18 मरीज बुधवार को स्वस्थ हुए। वर्तमान में यहां सक्रिय प्रकरणों की संख्या 130 है।

Source link

यह भी पढ़ें