
पुलिस सहायता संगठन ऑल इंडिया ट्रस्ट रजि नं 63 के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जी की तरफ से एक खास रिपोर्ट,नए नवागत,लाल कुआं चौकी इंचार्ज देवेंद्र सिंह,भदोरिया जी, द्वारा धनतेरस और दीपावली के शुभ अवसर पर क्षेत्रवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं सभी क्षेत्रवासियों से निवेदन है कि प्रेम पूर्वक परिवार जनों के बीच भाई बंद रिश्तेदारों के साथ मिलकर त्योहार मनाए और,धनतेरस में दीपावली के शुभ अवसर पर सभी क्षेत्रवासी शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाए ताकि क्षेत्रीय नागरिकों को किसी भी प्रकार की दिक्कत या परेशानी का सामना ना करना पड़े और क्षेत्रीय जनता के लिए एक जरूरी संदेश अगर कोई भी दिक्कत या परेशानी किसी प्रकार की भी हो तत्काल डायल 112 कॉल कर सूचित करें थाना सीयूजी नंबर पर भी कॉल कर सकते हैं, और एस,आई देवेंद्र सिंह भदोरिया जी ने कहा की क्षेत्र में किसी प्रकार की भी कोई भी,समस्या हो तो हमें बताएं चौकी में आए,अपनी दिक्कत परेशानी बताएं आखिर हम जनता के सेवक ही तो हैं और,दोस्तों आपको बताते चलें जनता दिलों में बसने वाले लोकप्रिय अधिकारी देवेंद्र सिंह भदोरिया जी ,,,,,,,,,,यहां से पहले वरना चौकी इंचार्ज रहे वहां की जनता आज भी अपने,कानून के रक्षक सच्चे ईमानदार लोकप्रिय अधिकारी को नहीं भुला पाए वर्तमान समय में लाल कुआं चौकी थाना बीघापुर जनपत उन्नाव,का चार्ज संभाला हुआ है क्षेत्रीय जनता को ढेर सारी शुभकामनाएं क्षेत्रवासियों का त्यौहार मंगलमय हो ,,,,,,,,,,,,,,,,,🚨,,,,,,🚓,,,,🚔,,,,,,,सत्यमेव जयते जय हिंद जय भारत जय भारत माता,,,,, पुलिस सहायता संगठन पी,,एस,,एस न्यूज़ जो रहे सच्चाई के साथ,,🦢,,🦚,,✍🏻


More Stories
*यू,*पी,*स्टेट *में *एक *अस्पताल है, जिसे लोग,उमाशंकर दीक्षित पुरुष अस्पताल जिला उन्नाव,के हते हैं,ईश्वरीय तुल्य है, डॉक्टर संजय वर्मा यूनिट 42 जी को मैं ने देखा समझा और जाना मैं विश्वास करता हूं आप भी विश्वास करें सरकारी अस्पताल में अच्छा इलाज होता है कहीं मत जाएं सरकारी अस्पताल में अपना अच्छा इलाज करवाया जय हिंद जय भारत जय भारत माता******️*
आओ पेड़ लगाए धरती पर हरियाली लाइन हम सब भारतवासी मिलकर अपना अपना फर्ज निभाना आओ हम सब पेड़ लगाए
जिला, उन्नाव, से, एक, संदेश