August 26, 2025

Police Sahayata Sangathan

पुलिस सहायता संगठन

*जिला उन्नाव के*अधिकारियों अपनी सूझ*बूझ संयुक्ता से किसी प्रकार की संपत्ति को नुकसान ना पहुंचाने की अपील की गई समझा-बुझाकर प्रदर्शन खत्म कराया ****🚨**🚓**🚔**

 

अग्नीपथ कानून का विरोध करने के लिए निकले छात्र प्रदर्शन ,करते हुए नजर आए तत्काल प्रभाव से उन्नाव*प्रशासन एक्टिव और मुस्तैद हुआ शांति बनाए रखे ने की अपील की गई प्रशासन द्वारा छात्रों से अपनी बात को एप्लीकेशन ज्ञापन के माध्यम से देने को कहा और किसी प्रकार की जमीनी स्तर से गलती ना करें अपने ही देश के नागरिक होने के नाते देश की हिफाजत करना सभी भारत वासियों का धर्म है ऐसा कहते हुए एस*डी*एम* साहब सीओ बीघापुर वरिष्ठ उपनिरीक्षक हीरालाल जी बीघापुर, और अचलगंज दोनों थानों की पुलिस रही मौजूद, किसी प्रकार का महोल,,खरब नाहौ,झगड़ा लड़ाई दंगा रोड जाम करने*जैसी घटनाओं को रोकने में कामयाब रहे अधिकारी**और छात्रों ने अधिकारियों की बात को स्वीकार करते हुए प्रदर्शन को खत्म किया गया और अपने घरों के लिए वापस रवाना हुए*****और साथ ही भारत के सभी नागरिकों को यह हिदायत दी जाती है कि भारत के नागरिक होने के नाते भारत की संपत्ति को किसी प्रकार का नुकसान ना पहुंचाएं यह देश हमारा है हम इस देश के नागरिक हैं विरोध लिखित शब्दों के रूप एप्लीकेशन व्यापन द्वारा,करें नाकी*नुकसान करके सच्चे और अच्छे ईमानदार भारतीयों की यही पहचान होती है* 🚨**🚓*🚔*सत्य में विजेता जय हिंद जय भारत जय भारत माता****आज दिन अंक 17/6/2022/पुलिस सहायता संगठन पी एस एस जो रहे सच्चाई के साथ*🦢🦚✍🏻

 

यह भी पढ़ें