इंदौर। देश के बड़े भास्कर समूह पर आयकर ने छापा मारा है। भास्कर लगातार शिवराज और मोदी की गलत नीतियों, भाजपा की कमजोरियों पर लगातार खबर छाप रहा था। यही बात उन्हें नागवार गुजरी है। कांग्रेस भास्कर के साथ दमदारी से खड़ी है और यदि इसके लिए सड़क पर आना पड़ा तो हम आएंगे। यह बात पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने शुक्रवार को मीडिया से चर्चा के दौरान कही।
पूर्व मंत्री सज्जनसिंह वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज जब भी इंदौर आते हैं, बड़ी-बड़ी बातें करके जाते हैं। पिछली बार जब इंदौर आए थे तो कहा था कि मैं असामाजिक तत्व, शराब माफिया, भूमाफिया, रेत माफिया और मिलावटखोरों को 10 फीट जमीन में गाड़ दूंगा। हालात यह हैं कि अबोध बच्चे 10-10 फीट गहरे गड्ढे में गाड़े जा रहे हैं। पूर्व मंत्री वर्मा ने कहा कि कमलनाथ सरकार ने असामाजिक तत्वों को जेल में डाल दिया था। आज भाजपा नेताओं का हाथ ऐसे लोगों पर है। ये 15 साल में बीजेपी शासनकाल में पनपे हुए लोग हैं। सरकार पर इनका कंट्रोल नहीं है, क्योंकि इनके साथ बीजेपी के नेता हैं। वर्मा ने कहा कि अभी हुए शराब माफियाओं के गैंगवार में भाजपा नेताओं ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण करवाया है।


More Stories
*यू,*पी,*स्टेट *में *एक *अस्पताल है, जिसे लोग,उमाशंकर दीक्षित पुरुष अस्पताल जिला उन्नाव,के हते हैं,ईश्वरीय तुल्य है, डॉक्टर संजय वर्मा यूनिट 42 जी को मैं ने देखा समझा और जाना मैं विश्वास करता हूं आप भी विश्वास करें सरकारी अस्पताल में अच्छा इलाज होता है कहीं मत जाएं सरकारी अस्पताल में अपना अच्छा इलाज करवाया जय हिंद जय भारत जय भारत माता******️*
आओ पेड़ लगाए धरती पर हरियाली लाइन हम सब भारतवासी मिलकर अपना अपना फर्ज निभाना आओ हम सब पेड़ लगाए
जिला, उन्नाव, से, एक, संदेश